WordPress Blog Me Download Timer Button Kaise Lagaye?

WordPress Blog में Download Timer Button कैसे लगायें? | WordPress Blog Me Countdown Timer Button Kaise Lagaye?

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हमारे Shridaskideas.com ब्लॉग पर स्वागत है। दोस्तों क्या आप भी एक blogger है और आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में डाउनलोड टाइमर बटन लगाकर अपनी Adsense की Earning को पहले से और ज्यादा इनक्रीज करना चाहते हो? अगर इसका उत्तर हाँ है, तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़िए।

Wordpress Blog Me Download Timer Button Kaise Lagaye
WordPress Blog Me Download Timer Button Kaise Lagaye

WordPress Blog Me Download Timer Button Kaise Lagaye?

दोस्तों इस पोस्ट के जरिये में आपको बताने वाला हु की WordPress Blog में Download Timer Button कैसे लगायें? दोस्तों अगर आपका Pdf Download blog है या आपका Movie डाउनलोड ब्लॉग है, तो आप अपने ब्लॉग पोस्ट में Countdown Timer Button लगाकर अपने एडसेन्स की कमाई को पहले से और ज्यादा बढ़ा सकते हो।

दोस्तों अगर आप अपने WordPress Blog में Download Timer Button लगाते हो, तो आपके Adsense की Earning पहले से और ज्यादा जरूर बढ़ेगी। क्यूंकि जब कोई user पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए आपके द्वारा लगाये हुए Download Timer Button page पर redirect होकर के आता है, तो उस user को उस page पर 10 या 15 सेकंड के लिए रुकना पड़ता है।

क्यूंकि Countdown Timer पूरा हो जाने के बाद ही पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड करने का बटन उस user के सामने show होता है। और उस page पर ads भी लगाये हुए रहते है और इसके कारन वो user कई बार ads पर भी क्लिक जरुर करता है और इसके कारन Adsense की Earning पहले से और ज्यादा बढ़ जाती है।

तो दोस्तों अब बिना समय को गवाए चलिए जानते है की WordPress Blog Me Download Timer Button Kaise Lagaye? जानिए हिन्दी में..

WordPress Blog Me Countdown Timer Button Kaise Lagaye

दोस्तों wordpress me countdown timer button लगाने के लिए सबसे पहले आप अपने blog के डैशबोर्ड में लॉग इन कीजिये। डैशबोर्ड में लॉग इन करने के बाद आप अपने ब्लॉग के Plugins सेक्शन में जाइये और Add New Plugin पर क्लिक कीजिये। फिर उसके बाद आप ऊपर राईट साइड में दिए गए Search Box में “Shortcodes Ultimate” नाम के प्लगइन को सर्च कीजिये।

Shortcodes Ultimate plugin Setup
Image Credit: wordpress.org

दोस्तों फिर इसके बाद आप Shortcodes Ultimate प्लगइन को इंस्टाल करके उसे activate कीजिये। Shortcodes Ultimate प्लगइन को इंस्टाल करने के बाद आपको अपने ब्लॉग के Pages Section में जाकर के Add New Page पर क्लिक करना है।

add a new Page in WordPress
Image Credit: wordpress.org

दोस्तों Add New Page पर क्लिक करने के बाद आपको उस new page को एक title देना है। दोस्तों आप जिस भी फाइल को free में डाउनलोड कराने के लिए download timer button Create करना चाहते हो, उस फाइल का नाम आपको उस नए पेज के title में add करना है।

दोस्तों फिर उसके बाद आपको हमारे द्वारा दी गई Countdown Timer Button की Script को आपको आपके उस page के Text Section में paste करना है। दोस्तों Text Section में Countdown Timer Button की Script को paste करने के बाद आपको उस page को save करना है।

Download Timer Button Page Create
Image Credit: wordpress.org

दोस्तों अब में आपको step by step अच्छे से बताता हु की उस Script का use कैसे करना है और कहा पर क्या क्या edit करना है। दोस्तों इस स्क्रिप्ट की शुरुआत में ही आपको “Enter Your File Download Page Name” लिखा हुआ मिल जायेगा। दोस्तों वहा पर आपको आपके उस file का नाम add करना है, जिसे आप डाउनलोड कराना चाहते हो।

दोस्तों इसके बाद आपको उस Script में “Paste Your Adsense ad units Code Hare” लिखा हुआ 2 बार मिलेगा। दोस्तों वहा पर आपको आपके Adsense के ad units Codes paste करने है, ताकि उस page पर users को ads दिख सकें और आपको earning भी हो सके।

दोस्तों उसके बाद उस स्क्रिप्ट में आपको “https://www.yourdomain.com/your-download-link” यह लिंक दिख जायेगा। दोस्तों इस लिंक की जगह आपको आपके उस File का Downloading Link add करना है, जिसे आप user के द्वारा डाउनलोड कराना चाहते हो।

दोस्तों इतना सब करने के बाद आप उस page को publish कीजिये और इस नए page के लिंक को copy करके उस पोस्ट में add कीजिये, जिस पोस्ट में आप उस फाइल का’ डाउनलोड लिंक add करना चाहते हो।

दोस्तों अब आपको अपने ब्लॉग की theme के footer.php में Countdown Timer Enable Script add करनी है। ताकि कोई भी व्यक्ति उस डाउनलोड टाइमर बटन वाले page के लिंक पर अगर क्लिक करे, तो उस page पर 15 सेकंड से लेकर 0 सेकंड तक का Countdown Timer शुरू हो सके।

दोस्तों जैसे ही Countdown Timer पूरा हो जायेगा तो उस user के सामने उस फाइल को डाउनलोड करने का बटन show हो जायेगा और उस पर क्लिक करके वह user उस फाइल को आसानी से डाउनलोड कर पायेगा। दोस्तों अब जानते है की Countdown Timer Enable Script को अपने ब्लॉग के footer.php में कैसे add करना है।

Countdown Timer Enable Script को अपने ब्लॉग में add कैसे करे?

दोस्तों सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके Countdown Timer Enable Script को free में डाउनलोड कीजिये। Script को डाउनलोड करने के बाद उस Script को वहा से copy कीजिये और अपने लैपटॉप के नोटपैड पर paste करके उसे save कीजियेगा।

Countdown Timer Enable Script को अपने ब्लॉग में add कैसे करे?
Image Source: wordpress.org

दोस्तों इस स्क्रिप्ट में आपको 2 जगह पर “15” लिखा हुआ मिलेगा। 15 लिखा हुआ यह आकडा और कुछ नहीं बल्कि आपके download timer button की सेट की हुई टाइमिंग ही है। अगर आप इसे बढाकर 20 सेकंड तक रखना चाहते है, तो आप 15 की जगह 20 लिखिए।

दोस्तों अब आपको आपके ब्लॉग के थीम के Footer.php में इस कोड को add करना है और सही तरीके से कैसे करना है? यह अच्छे से जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़िए। क्यूंकि इस पोस्ट में दिए गए सभी स्टेप्स में से एक भी step को अगर आप miss करते हो, तो आपका countdown timer button अच्छे से काम नहीं कर पायेगा।

Countdown Timer Enable Script में आपके अनुसार timing सेट करने के बाद उस सब कोडिंग को आप Cantrol + C दबाकर copy कीजिएगा। कोडिंग को copy करने के बाद अगर आप अपने ब्लॉग पर ads को लगाने के लिए ad inserter plugin का इस्तमाल करते हो तो, उस plugin के ganaral settings में आपको जाना है।

ad inserter plugin general settings
Image Source: wordpress.org

ganaral settings में जाने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिख जायेंगे. जैसे की ganaral, Hooks, header, Footer etc… दोस्तों इसमें से आपको footer वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। footer वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको वहा पर html page footer code add करने के लिए बोला जायेगा।

 how to add countdown timer button in wordpress blog
Image Source: wordpress.org

दोस्तों वहा पर आपको Countdown Timer Enable Script की सारी कोडिंग को कॉपी करके वहा पर paste करना है और उसके ऊपर दिए गए php के साइड में दिए गए छोटे बिंदु पर क्लिक करना है। उस छोटे बिंदु पर क्लिक करते ही वो छोटा बिंदु हरे कलर का हो जायेगा और फिर उसके बाद उसके ऊपर दिए गए Save Settings वाले बटन पर क्लिक करना है और अपनी सारी सेटिंग्स को save करना है।

how to add download timer button in wordpress blog
Image Source: wordpress.org

दोस्तों इतना सब करते ही आपका सारा काम complete हो जायेगा। दोस्तों अब आप आपके द्वारा create किये हुए उस New Downloading Timer page को फिर से जाकर के विजिट कीजियेगा। जैसे ही आप उस page को रिफ्रेश करेंगे तो सबसे पहले 15 या 20 सेकंड का timer शुरू हो जायेगा और फिर timer पूरा हो जाने के बाद आपके सामने आपके द्वारा add किए हुए उस फाइल को डाउनलोड करने का बटन आपके सामने show हो जायेगा।

Wordpress Blog में Download Timer Button कैसे लगायें
Image Source: wordpress.org

जैसे ही आप उस डाउनलोड बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा, जिसे आपने डाउनलोड करने के लिए Downloading Timer page में add किया हुआ था। दोस्तों ऊपर बताये गए सभी स्टेप्स को अगर आपने step by step अच्छे से फॉलो किये होंगे, तो आपके ब्लॉग में Downloading Timer Button अच्छे से काम करने लग जायेगा।

दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखा हुआ “wordpress me countdown timer button kaise lagaye” आर्टिकल अगर आपको पसंद आया होंगा और आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होंगा? तो इस पोस्ट को अपने सभी blogger फ्रेंड्स के साथ जरुर शेयर कीजियेगा।

दोस्तों अगर आपका ब्लॉग blogger.com पर है और आप blogger blog me download timer button kaise lagaye? इस बारे में भी जानकारी प्राप्त करना कहते है? तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरुर बताये। अगर आप कमेंट करते है, तो हम आपके लिए इस टॉपिक के ऊपर एक और पोस्ट जरुर लिखेंगे।

दोस्तों तब तक के लिए आप जहा भी रहीये खुश रहिये और हमारे अन्य पोस्ट्स को भी पढ़ते रहिये। हमारे अन्य पोस्ट्स की लिंक हमने निचे दी हुई है।

हमारे अन्य पोस्ट्स:

धन्यवाद हरे कृष्ण…

दोस्तो मेरा नाम Shridas Kadam है और मैं इस ब्लॉग का संस्थापक हूं, और मैं महाराष्ट्र, कोल्हापुर का रहने वाला हूं। और मैंने इस वेबसाइट को लोगों की मदद करने के लिए बनाया हुआ है।

Leave a Comment