Poco X5 Pro 5g Review: क्या सच में खरीदने लायक है, Poco का 108 मेगा पिक्सल वाला यह Phone?

Poco X5 Pro 5g Review: क्या सच में खरीदने लायक है, Poco का 108 मेगा पिक्सल वाला यह Phone?

नमस्ते दोस्तों, आप सभी का हमारे Shridas K Ideas Blog पर स्वागत है। दोस्तों क्या आप भी Poco X5 Pro 5g फ़ोन को खरीदने के बारे में सोच रहे है? लेकिन इस फ़ोन को लेकर आपके मन में कुछ डाउट्स है, जिसके कारन इस फ़ोन को खरीद लेना चाहिए या नहीं? यह अगर आप डीसाइड नहीं कर पा रहे है? तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए।

दोस्तों इस पोस्ट के जरिये Poco X5 Pro 5g Review in Hindi में आपके साथ शेयर करने वाला हु, क्यूंकि मैंने इस फ़ोन को 3 महीने पहले खुद के लिए खरीदा हुआ था और इन 3 महीनो तक इस फ़ोन को use करने के बाद इस फोन को लेकर के मेरा अनुभव कैसा रहा है? यह में आज आपके साथ शेयर करने वाला हु, इसलिए इस पोस्ट को आप अंत तक जरुर पढ़िए।

Poco X5 Pro 5g Review In Hindi
Image Credit: Flipkart.com

Xiaomi Poco X5 Pro 5g Review In Hindi (3 Months Honest Review)

दोस्तों 6th February 2023 को जब Poco का यह X5 Pro 5g मॉडल लौंच हुआ, तभी से ही में इस फ़ोन को लेने के बारे में सोच रहा था। लेकिन कुछ कारणों के वजह से में इस फ़ोन को तभी खरीद नहीं पाया। लेकिन यह फ़ोन मुझे इतना पसंद आ गया था की इस फ़ोन के आलावा किसी ओर फ़ोन में मेरा मन ही नहीं लग रहा था।

दोस्तों फ्लिप्कार्ट पर मैंने 20,000 के अन्दर आने वाले बहुत सारे मोबाइल फ़ोन्स को देखा और उनके रिव्यु भी देखे, लेकिन 20,000 के अन्दर आने वाला इसके टक्कर का और कोई फोन मुझे मिला ही नहीं। इसलिए मैंने इसी फ़ोन को खरीदने के बारे में सोच लिया। लेकिन इस फ़ोन को लेकर मेरे मन में एक शंका आ रही थी।

जैसे की अगर मैंने Poco X5 Pro फ़ोन को खरीद लिया और इस फ़ोन को अपडेट करने के बाद इस फोन में Poco X3 Pro की तरह motherboard dead issue तो नहीं आएगा ना? और अगर इस फोन में भी motherboard का issue आ गया, तो मेरे सारे पैसे पानी में तो नहीं चले जायेंगे ना? आदि सब शंकाए मुझे इस फ़ोन को लेने से रोक रही थी।

इसलिए मैंने youtuber पर इस फोन से सबंधित बहुत सारे वीडियोस देख लिए और जिन्होंने इस फ़ोन को पहले से ही लिया हुआ था, उन में से मैंने कई बन्दों से मैंने बात की और उनसे पुछा की क्या पोको का 108 MP वाला यह फ़ोन, क्या सच में खरीदने लायक है भी या नहीं और क्या आपको इस फ़ोन को use करते वक्त कोई problem आ रहा है या नहीं?

तो उनमे से बहुत सारे लोगो ने मुझ से यह कहा की Poco X5 Pro Mobile 20,000 के अन्दर आने वाला एक बहुत ही अच्छा और value for Money Mobile है। और में इसे पिछले 6 महीनो से use कर रहा हु और मेरे इस फ़ोन में अभी तक एक भी issue नहीं आया हुआ है।

दोस्तों बहुत सारे लोगो की राय को सुनने के बाद आखिरकार Saptember 2023 को मैंने Poco X5 Pro Mobile को खरीद लिया। मोबाइल को खरीद लेने के बाद उसमे Android 13 का अपडेट आया हुआ था। मुझे अपने इस नए फ़ोन को अपडेट करने में बहुत डर लग रहा था, क्यूंकि अभी अभी ही मैंने नया फ़ोन लिया हुआ था और अपडेट करने के बाद ही अगर मेरा यह फ़ोन dead हो गया तो मेरा सारा पैसा पानी में चला जायेगा।

फिर मैंने भगवान का नाम लेकर के अपने नए फ़ोन को अपडेट किया और उसके कुछ ही मिनिट के अन्दर मेरा फ़ोन सही से अपडेट भी हो गया और अपडेट करने के बाद भी मेरा फ़ोन सही से वर्क कर रहा था और अभी मेरे फ़ोन में किसी भी प्रकार का कोई भी issue नहीं आ रहा है और मेरा फ़ोन अभी भी सही से वर्क कर रहा है।

दोस्तों अब जानते है की Poco X5 Pro 5G Smartphone में कौन कौन से Featuers देखने को मिलते है और इसके साथ ही यह भी जानते है की क्या सच में पोको का 108 MP वाला यह फ़ोन खरीदने के लायक है भी या नहीं? तो चलिए Poco X5 Pro 5G Mobile के Review की शुरुआत करते है।

Poco X5 pro 5g Specifications

Camera  Rear Camera- 108MP +8MP (Ultra-Wide)+2 MP (Macro), Front Camera – 16 MP
Processor  Qualcomm Snapdragon 778G Processor
Screen  6.67″ FHD+ Flow AMOLED DotDisplay
Battery  5000mAh Lithium Polymer Battery
RAM  6GB/8GB ; LPDDR4X
Storage  128GB/256GB ; UFS2.2
Connectivity  5G, 4G, 3G, 2G
Charging Capacity  67W  Fast Charging 

Poco X5 Pro 5g Key Features:

दोस्तों अब जानते है की Poco X5 pro 5g मोबाइल में क्या क्या Key Features हमें देखने को मिलते है। दोस्तों Poco X5 pro फ़ोन में आपको 6.67 inch का Full HD + Xfinity Super Amoled Display मिलता है। और अगर Camera की बात करू तो इस फ़ोन में all-in-one triple camera का सेटअप दिया हुआ है।

जिसमे आपको 108MP (main camera) + 8MP (ultra-wide) + 2MP (Macro) मिलता है। दोस्तों इस फ़ोन का मेन प्रायमरी कैमरा Samsung HM2 Sensor के साथ आता है, जिससे की high quality Photos Shoot होते है। अगर बात करू इस फ़ोन के Front कैमरा की तो इस फ़ोन में आपको 16MP का selfie camera मिलता है।

दोस्तों इस फ़ोन की सबसे बढ़िया चीज जो मुझे लगी और वो है, इस फ़ोन में use किया हुआ Best Performance वाला Processor। दोस्तों इस मोबाइल में Snapdragon 778G processor का use किया हुआ है। जो की बहुत ही बढ़िया और पावरफुल processor है, जिसके कारन इस फ़ोन का performance बहुत अच्छा है।

दोस्तों इस फ़ोन में 5000 mAh की Lithium Polymer Battery use की हुई है, जो की बहुत पावरफुल Battery है और इसके साथ ही इस फ़ोन में आपको 67W का Charger भी मिलता है, जो की Fast Charging को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इस फ़ोन में आपको HDR10+ का Support भी मिलता है।

Poco X5 Pro 5g Design & Built Quality

दोस्तों अगर बात करे Poco X5 Pro के Design & Built Quality की तो यह फ़ोन देखने में तो बहुत ही प्रीमियम लगता है और इसके साथ ही यह फ़ोन बहुत ही Light Weight है, क्यूंकि इस फ़ोन का वेट सिर्फ 181 g है। अगर बात करे इस स्मार्ट फ़ोन के प्रोटेक्शन की तो इस मोबाइल का Back Side और इसके Side Frame प्लास्टिक के बने हुए है। लेकिन इस फ़ोन का डिजाईन Matte Finish के साथ आता है, जिसके कारन यह फ़ोन दिखने में बहुत ही प्रीमियम लगता है।

दोस्तों इस फ़ोन में आपको side mounted fingerprint देखने को मिलता है, जो की बहुत ही fast है। अगर आप अपने finger को इस मोबाइल के side mounted fingerprint सेंसर पर जरा सा भी touch करते हो ना तब भी यह फ़ोन fastly अनलॉक हो जाता है।

Poco X5 Pro 5g Display

दोस्तों अगर बात करे Poco X5 Pro Mobile के Display की तो इस फ़ोन में आपको 6.78 Inch की Full HD + Supar AMOLED Display मिलती है, जो की 60 Hz से 120 Hz तक के Adaptive Refresh Rate को support करता है।

दोस्तों इसके साथ ही इस फ़ोन के Display की सुरक्षा करने के लिए इस फ़ोन में gorilla glass 5 का प्रोटेक्शन भी मिलता है। जिसके कारन यह फ़ोन अगर आपके हाथ से कभी निचे गिर जाता है ना, तब भी इस फ़ोन के disply को कुछ भी नहीं होगा।

Poco X5 Pro 5G Camera Review

दोस्तों अगर बात करे Poco X5 Pro Mobile के Camera की तो इस फ़ोन में आपको 108MP (main camera) + 8MP (ultra-wide) + 2MP (Macro) मिलता है। दोस्तों इस फ़ोन का back कैमरा मुझे बहुत ही ज्यादा पसंद है , क्यूंकि इस फ़ोन के back कैमरा से फोटोज बहुत ही अच्छी निकलकर आती है।

दोस्तों अगर बात करे इस फ़ोन के front camera की तो इस फ़ोन में आपको 16MP का Front Camera मिलता है, जिससे की काफी अच्छी फोटोज निकलकर आती है। दोस्तों इस फ़ोन के कैमरे में बहुत सारे modes मिलते है। जैसे की 108MP, Portrait, Pro, Night, Ai Water Mark, Short Video, Slow Motion, etc…

दोस्तों इसमें से Portrait और 108MP मोड मुझे सबसे अच्छा लगा, क्यूंकि इन दोनों modes का इस्तमाल करते ही फोटोज इतनी अच्छे शूट होते है की में आपको क्या बताओ !!! दोस्तों अगर बात करे इस फ़ोन के Video Recording की तो इस मोबाइल के मैंन कैमरे से आप 4k@30fps तक रिकॉर्ड कर सकते हो और front कैमरा से आप 1080p@60fps तक रिकॉर्ड कर सकते हो।

Poco X5 Pro 5g Processor

दोस्तों Poco X5 pro 5g मोबाइल में Snapdragon 778G processor का use किया हुआ है, जो की बहुत ही पावरफुल Processor है। जिसके कारन इस फ़ोन की performance बहुत ही अच्छी है और इस फ़ोन में आप कौन सि भी गेम आराम से खेल सकते हो।

दोस्तों इस फ़ोन का इस्तमाल अगर आप नोर्मल करते हो यानि की Calling, internet और थोड़ी बहुत गेमिंग करते हो, तो यह फ़ोन कभी भी ज्यादा गरम नहीं होंगा। लेकिन अगर आप हर दिन 3 या 4 घंटो तक सिर्फ गेमिंग ही करते रहते हो तो यह मोबाइल गरम जरुर होगा, क्यूंकि 50 हजार के मोबाइल से भी अगर आप 3 या 4 घंटो तक सिर्फ गेमिंग ही करते रहोगे, तो वह मोबाइल भी गरम होने लगता है।

Poco X5 Pro 5g Os & UI

दोस्तों अगर बात करे Poco X5 Pro 5g मोबाइल के Os & UI की तो यह फ़ोन MIUI 14 के साथ आता है, जो की Android 12 पर बेस्ड है। लेकिन दोस्तों अगर आप इस मोबाइल को अब खरीदते हो, तो आपका मोबाइल चालू होते ही आपको आपके फ़ोन में Android 13 New अपडेट मिल जायेगा।

दोस्तों जब मैंने अपने इस फ़ोन को ख़रीदा हुआ था तब मेरा फ़ोन Android 12 पर बेस्ड था। लेकिन मोबाइल को चालू करते ही एक नया अपडेट आया हुआ था, जिसे मैंने तुरंत ही अपडेट किया और उस नए अपडेट को अपने मोबाइल में इंस्टाल करने के बाद मेरा फ़ोन Android 13 में अपडेट हो गया।

दोस्तों इस फ़ोन में आपको 2 years तक के Major Update मिल जायेंगे यानि की आपको आपके मोबाइल में Android 14 या 15 तक के Major Update मिलने वाले है। और इसके साथ ही इस फ़ोन में आपको 3 years तक के Security Update भी मिलने वाले है।

Poco X5 Pro 5g Connectivity

दोस्तों बात करे अगर Poco X5 Pro 5g Connectivity की तो इस फ़ोन में आपको 7 Major 5G Bands देखने को मिल जायेंगे। और इसके साथ ही अन्य वायरलेस नेटवर्क्स भी देखने को मिल जायेंगे, जो की इस प्रकार है।

  • 5G, 4G, 3G, 2G
  • Wi-Fi & Hotspot
  • Bluetooth 5.1
  • IR Blaster
  • NFC

Poco X5 Pro 5g Battery Review

दोस्तों बात करे अगर Poco X5 pro Mobile के Battery की तो इस फ़ोन में आपको 5000 mAh कि बड़ी बैटरी मिल जाती है, जो की बहुत ही पॉवर फुल बैटरी है। अगर आप इस फ़ोन का नार्मल use करते हो, तो इस फ़ोन की Battery कम से कम 2 दिन तक आराम से चलती है। और अगर आप इस फ़ोन को हैवी use करते हो, तो इस फ़ोन की Battery कम से कम 1 दिन तक आराम से चलती है।

दोस्तों अगर बात करे मेरी फ़ोन की तो में अपने फ़ोन का नार्मल use करता हु। जिसके कारन मेरी फ़ोन की Battery कम से कम 2 दिन तक आराम से चलती है। दोस्तों अब जानते है की Poco X5 Pro Smartphone की india में कितनी Price रखी हुई है।

Poco X5 Pro 5g Price In India

दोस्तों अभी इसी वक्त Flipkart पर Poco X5 pro 5g मोबाइल की Prices 2 रखी हुई है, क्यूंकि यह फ़ोन 2 वेरिएंट में मिलता है, जो की इस प्रकार है।

  1. 6GB – 128GB : ₹18,499
  2. 8GB – 256GB : ₹19,499

Poco X5 Pro 5g Phone in Hindi

दोस्तों अगर बात करे Poco X5 Pro 5g Phone in Hindi की तो यह फ़ोन खास करके all rounder users को ध्यान में रखकर के इस फ़ोन को परफॉरमेंस पैक फ़ोन बनाया गया हुआ है। क्यूंकि मेरे हिसाब से इस फ़ोन का Camera, Battary, Design, Display और Performance मुझे बहुत ही अच्छा लगा है, इसके कारन में इस फ़ोन से पूरी तरह से satishfield हू।

दोस्तों अगर आप 20,000 के अन्दर आने वाला एक बहुत ही अच्छा और value for Money Mobile ढूँढ रहे हो, तो आप इस फ़ोन के साथ जा सकते। क्यूंकि यह फ़ोन मुझे बहुत ही अच्छा और value for Money Mobile लगा है।

Poco X5 Pro 5g vs Redmi Note 12 Pro

दोस्तों अगर बात करे Poco X5 pro 5g vs redmi note 12 pro की तो यह दोनों मोबाइल दिखने में तो एक जैसे ही है, लेकीन दोनों की Performance, Camera, Battary और Prices एक जैसी नहीं है। redmi note 12 pro में आपको कैमरा 50MP का मिलेगा और Poco X5 pro में आपको 108 MP का कैमरा मिल जायेगा।

दोस्तों redmi note 12 pro में आपको Battary Life 5000 mAh की तो जरुर मिलती है, लेकिन मोबाइल की Battary Life Poco X5 Pro की तरह लम्बे समय तक टिकती नहीं है। इसकें साथ ही redmi note 12 pro की Price भी Poco X5 pro से बहुत ज्यादा है।

इसीलिए अगर आप 20,000 के अन्दर आने वाला एक बहुत ही अच्छा और value for Money Smart Phone ढूँढ रहे है, तो आप Poco X5 Pro 5G फ़ोन के साथ जा सकते हो।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा हुआ Poco X5 Pro 5g Review in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ व्हाट्स एप्प और फेसबुक पर शेयर जरुर कीजियेगा। इसके साथ ही हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आप हमारे व्हाट्स एप्प ग्रुप के साथ जरुर जुड़िये।

Releted Posts:

धन्यवाद हरे कृष्ण…

FAQ Question:

पोको खरीदने के लिए एक अच्छा फोन है?

जी हाँ दोस्तों, पोको खरीदने के लिए एक अच्छा फोन है। लेकिन उसमे से Poco X5 Pro मोबाइल सबसे अच्छा है।

पोको का सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है?

पोको का सबसे अच्छा मोबाइल Poco X5 Pro है।

क्या पोको x5 प्रो में नोटिफिकेशन लाइट है?

जी हाँ दोस्तों, पोको x5 प्रो में नोटिफिकेशन लाइट है।

पोको x5 प्रो 5g में कौन सा डायलर है?

पोको x5 प्रो 5g में उनका अपना खुद (MIUI 14) का डायलर है।

क्या पोको भारत में एक अच्छा ब्रांड है?

जी हाँ दोस्तों, पोको हमारे भारत देश में एक अच्छा ब्रांड है।

Is Poco X5 Pro 5G good or bad?

Poco X5 Pro 5G is good Mobile. read more Poco X5 Pro Review in Hindi

Does Poco X5 Pro have motherboard issue?

No Found motherboard issue in Poco X5 Pro Mobile.

Is Poco X5 Pro Amoled or OLED?

Supar Amoled

दोस्तो मेरा नाम Shridas Kadam है और मैं इस ब्लॉग का संस्थापक हूं, और मैं महाराष्ट्र, कोल्हापुर का रहने वाला हूं। और मैंने इस वेबसाइट को लोगों की मदद करने के लिए बनाया हुआ है।

Leave a Comment