About Us

Shridas K Ideas Blog About Us:

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हमारे Shridas K Ideas Blog पर स्वागत है। दोस्तों क्या आप हर दिन कुछ नया सीखना चाहते है? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हुए हैं।

दोस्तों इस ब्लॉग पर आपको Technology, Internet, Make Money Online और Investing से संबंधित Articles हिन्दी और मराठी भाषा मे पढ़ने को मिल जाएंगे।

दोस्तों Shridaskideas.com ब्लॉग का उदेश्य यह है कि भारत में जिन लोगो को English में पढना नहीं आता है, लेकिन वो लोग भी Technology, Internet, Make Money Online और Investing से संबंधित Articles हिन्दी मे पढना चाहते है, उनको पूरी जानकारी इस “Shridas K Ideas” ब्लॉग पर हिंदी में मिल जाएगी।

About Founder:

दोस्तों मेरा नाम श्रीदास कदम है और में इस “Shridas K Ideas” ब्लॉग का संस्थापक हु। और में कोल्हापुर, महाराष्ट्र का रहने वाला हु। दोस्तों हमने इस Shridaskideas.com ब्लॉग को लोगो के हित के लिए बनाया गया हुआ है।

दोस्तों में August 2020 से ब्लॉग्गिंग कर रहा हु और अपने हर एक आर्टिकल के पीछे मेरा सबसे बड़ा motive होता है, अपने पाठकों को कुछ वैल्युएबल कंटेंट प्रदान करना. और आप सभी के सहयोग से इस काम में मुझे काफी सफलता भी मिलती है।

दोस्तों अगर आपको हमारा यह काम पसंद आता है, तो आप इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हो सके तो इसके बारे में दूसरे लोगों को भी बताएं, ताकि आपके साथ वह सभी लोग भी इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी का लाभ उठा सकें।

हमारे अन्य Blogs:

दोस्तों Shridas K Ideas ब्लॉग के आलावा हमारा एक और ब्लॉग है, जिसका नाम knowledgegrow.in है। और knowledgegrow.in ब्लॉग पर आपको प्रेरणादायक लोंगो की सच्ची कहानियाँ, प्रेरणादायक पुस्तकों के सारांश, मोटिवेशनल स्टोरीज & कोट्स हिंदी और मराठी भाषा में पढने को मिल जायेगा।

धन्यवाद हरे कृष्ण…