➤ Blog Post Ko Copy Paste Hone Se Kaise Bachaye, Apne Blog Ke Content Ko Copy Paste Hone Se Kaise Bachaye
नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हमारे shridaskideas.com ब्लॉग पर स्वागत है। दोस्तों अगर आप एक Blogger है और आप चिंतित है क्यूंकि कही आपके द्वारा लिखा हुआ आर्टिकल कोई चुराकर अपने ब्लॉग पर publish ना करे। और यह चिंता क्यों न हो क्यूंकि एक एक आर्टिकल को लिखते वक्त कितनी मेहनत लगती है, यह एक सच्चे Blogger को ही पता होता है।
और ऐसे में अगर कोई व्यक्ति हमारे द्वारा लिखे हुए आर्टिकल को कॉपी करके अपने ब्लॉग पर पेस्ट करता है, तो Google कई बार हमारे ब्लॉग के कंटेंट को ही plagiarized content समझता है, और इससे होता यह है की हमारी ब्लॉग पोस्ट की Ranking Down हो जाती है।
और जब ऐसा होता है तो एक blogger को कितना दुःख होता है यह मुझे पता है, क्यूंकि मैंने यह अनुभव किया हुआ है। इसलिए मैंने इस समस्या का समाधान खोज लिया हुआ है और वो समाधान क्या है और उसे अपने ब्लॉग पर कैसे इम्पिमेंट करे यह step by step हिंदी में जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़िए।
Apne Blog Ke Content Ko Copy Paste Hone Se Kaise Bachaye
दोस्तों अब में आपके साथ एक ऐसी trick शेयर करने वाला हु, जिसे अगर आप अपने ब्लॉग पर इम्प्लीमेंट करते हो, तो आपके ब्लॉग पर पब्लिश किये हुए आर्टिकल को कोई भी व्यक्ति कभी भी कॉपी नहीं कर पायेगा। और इससे होगा यह की आपके ब्लॉग पर पब्लिश किया हुआ आर्टिकल कॉपी पेस्ट होने से बच जायेगा और फिर आपकी plagiarized content के कारन Ranking Down कभी भी नहीं होंगी।
तो अब बिना समय को गवाए चलिए step by step जानते है की Blog Post Ko Copy Paste Hone Se Kaise Bachaye। दोस्तों आज में आपके साथ जो ट्रिक शेयर करने वाला हु, वो trick सिर्फ WordPress Blog पर ही इम्पिमेंट की जा सकती है।
Blogger ब्लॉग पर यह trick काम नहीं करेगी और ज्यादा तर Blogs WordPress पर ही बनते है और मेरे भी सभी Blogs WordPress पर ही शिप्ट है। इसलिए मैंने यह सोचा की WordPress Blog Me Copy Paste Option Disable Kaise Kare इसके बारे में पहले आपको बताते है। तो चलिए शुरू करते है…
WordPress Blog Me Copy Paste Option Disable Kaise Kare
दोस्तों सबसे पहले अपने WordPress Blog के डैशबोर्ड में लॉग इन कीजिये और उसके बाद अपने ब्लॉग के appearance सेक्शन में जाकर के customize ऑप्शन पर क्लिक कीजिये। जैसे ही आप customize ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको सामने आपके ब्लॉग के थीम का customization सेक्शन ओपन हो जायेगा।
customization सेक्शन ओपन होने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिख जायेंगे। जैसे की Site Identity, layout, menus, Widgets और सबसे निचे Additional CSS नाम से एक ऑप्शन आपको दिख जायेगा। आपको Additional CSS ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Additional CSS ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके ब्लॉग के थीम में जितने सारे Additional CSS Codes पहले से ही add किये हुए है, वो सब आपको दिख जायेगा। दोस्तों सबसे पहले आपके ब्लॉग के थीम के Additional CSS सेक्शन में जितने सारे CSS Codes पहले से ही Add किये हुए है, उसका आप पहले से ही Backup लेकर रखिये।
दोस्तों यानि की आपको Additional CSS सेक्शन में जितने सारे CSS Codes है, उन्हें वहा से All Copy करना है और अपने लैपटॉप के नोटपैड पर Save करके रखना है। ताकि अगर हमारे द्वारा दिए गए Copy Paste Option Disable CSS Code को add करते वक्त अगर आपसे कोई गलती होती है, तो उसे फिर से सुधारने के लिए आपके पास Additional CSS कोडिंग का backup होना बहुत आवश्यक है।
Additional CSS Coding का backup लेने के अब आपको Copy Paste Option Disable CSS Code को सबसे आखिर में add करना है, जिसे free में डाउनलोड करने की लिंक हमने निचे दी हुई है।
दोस्तों Copy Paste Option Disable CSS Code को Additional CSS के सेक्शन में सबसे निचे यानि की पहले वाली CSS कोडिंग का जहा पर अंत होता है, ठीक उसके निचे क्लिक करके दो बार Enter बटन दबाना है और वहा पर इस नए वाले CSS Code को कॉपी करके paste करना है और उसके बाद सबसे ऊपर वाले Publish ऑप्शन पर क्लिक करके उसे Save करना है।
दोस्तों इतना सब करने के बाद आपको अपने ब्लॉग पर जाना है और अपने ब्लॉग के किसी भी पोस्ट के कंटेंट को Copy करके देखना है। दोस्तों अगर आपने हमारे द्वारा दिए गए Copy Paste Disable CSS Code को सही से यानि की हमने जैसा ऊपर बताया हुआ है, ठीक उसी प्रकार से Add किया हुआ होंगा, तो आपके ब्लॉग के किसी भी कंटेंट को कोई भी व्यक्ति कभी भी Copy नहीं कर पायेगा।
दोस्तों अगर आप Blogger Blog Me Copy Paste Option Disable Kaise Kare? इस बारे में भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है? तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरुर सूचित करे। तो हम उसके ऊपर भी आपके लिए एक और आर्टिकल जरुर लिखेंगे।
दोस्तों आशा है की अब आपकी Copy Paste वाली समस्या का समाधान 100% हुआ होंगा। दोस्तों हमारे द्वारा लिखा हुआ “Apne Blog Ke Content Ko Copy Paste Hone Se Kaise Bachaye” हिंदी आर्टिकल अगर आपको पसंद आया होंगा और आपके लिए Useful रहा होंगा? तो इस आर्टिकल को अपने Blogger दोस्तों के साथ जरुर शेयर कीजिये।
Releted Posts:
दोस्तों इसके साथ ही Blog Post Ko Copy Paste Hone Se Kaise Bachaye आर्टिकल आपको कैसा लगा? यह हमें निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताइए।
दोस्तों हमारे साथ ऐसे ही जुड़े रहने के लिए आप हमारे Shridas K Ideas Whatsapp & telegram Channel को जरुर subscribe कीजिये, ताकि हमारे ब्लॉग पर नई पोस्ट पब्लिश होते ही उसकी सुचना सबसे पहले आपको मिल सकें।
- Shridas K Ideas Whatsapp Channel: Join Now
- Shridas K Ideas Telegram Channel: Join Now
धन्यवाद हरे कृष्ण…