URL Shortener Website Se Paise Kaise Kamaye, Link Shortener Website Se Paise Kaise Kamaye
नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हमारे Shridas K Ideas Blog पर स्वागत है। दोस्तों क्या आप Url Short Karke Paise Kaise Kamaye? इस बारे में पूरी जानकारी हिंदी में पढना चाहते है? तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये हुए है।
URL Shortener Website Se Paise Kaise Kamaye In Hindi
दोस्तों अगर आप इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ते हो, तो आपको इस पोस्ट से जानने को मिलेगा की URL Shortener क्या है, URL Shortener Website कैसे काम करती है और यूआरएल शार्टनर से पैसे कैसे कमाए? तो अब बिना समय को गवाए चलिए आर्टिकल की शुरुआत करते है।
URL Shortener क्या है और यह कैसे काम करता है?
दोस्तों URL (Link) Shortener एक तरह की Website ही होती है, जो किसी भी तरह के LONG URL को Short Url में Convert करने का काम करती है। और जब कोई user उस शोर्ट किये हुए यूआरएल पर क्लिक करता है, तो वह user सबसे पहले उस यूआरएल शार्टनर वेबसाइट के Earning Page पेज पर redirect हो जाता है।
दोस्तों उस Earning Page पर redirect हो जाने के बाद उस पेज पर वो user 10 या 20 second के लिए रुकता है, क्यूंकि उस पेज पर CountDown Timer Button लगाया हुआ रहता है। दोस्तों Count-Down पूरा हो जाने के बाद उस user के सामने Get Link का Button Show हो जाता है।
जैसे ही वो user उस Get Link के बटन पर क्लिक करता है, तो वह user उस long URL पर redirect हो जाता है, जिसे URL Shortener Site के द्वारा Short URL में कन्वर्ट किया हुआ था।
Long URL Example:
https://shridaskideas.com/dosto-long-url-kuch-is-prakar-ka-hota-hai.html
Short URL Example:
https://shridaskideas.com/cdv32ndgSvt
दोस्तों इसी तरह url shortener की सहायता से किसी भी Long URL को Short URL में कन्वर्ट किया जाता है और इससे पैसे भी कमाए जाते है। और यूआरएल शार्टनर से पैसे कैसे कमाए जाते है? यह अच्छे से जानने के लिए इस “link shortener se paise kaise kamaye” हिंदी आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िए।
दोस्तों अब आपके मन में यह सवाल जरुर आया होंगा की लिंक शोर्टनर वेबसाइट के Earning Page पर सिर्फ 10 या 20 second के लिए रुकने से लिंक शोर्टनर साईट को क्या मिलता है और वो हमें पैसे क्यों देंगी? दोस्तों यह सवाल हर उस इन्सान के मन में जरुर आता है, जो Link Short करके पैसे कमाने के बारे में सोचता है।
दोस्तों इसलिए में आपके इस सवाल का जवाब देने जा रहा हु। दोस्तों जब कोई user लिंक शोर्टनर वेबसाइट के द्वारा शोर्ट किये हुए लिंक पर क्लिक करके उस Earning Page पर redirect होकर के आता है, तो उस Earning पेज पर यूआरएल शार्टनर साइट के द्वारा Google की Banner Ads भी लगाये हुए रहते है, जिसके कारन यूआरएल शार्टनर साइट को पैसे मिलते है।
और वो सभी कमाए हुए पैसे उन सभी लोगो के कारन उनको मिल गए, जिन्होंने उस long Url को शोर्ट लिंक में कन्वर्ट किया हुआ था और अपने दोस्तों के साथ शेयर किया हुआ था। दोस्तों इसलिए लिंक शोर्टनर साईट उसमे से कुछ परसेंटेज हिस्सा उन सभी लोगो के साथ भी शेयर करता है, जिन्होंने उनके लिंक शोर्टनर साईट पर लिंक शोर्ट करके पैसे कमाने के लिए अपने अकाउन्ट्स ओपन करके लिंक शोर्ट किये हुए थे।
लिंक शॉर्टनर पैसे कैसे कमाता है? जानिए आसान शब्दों में.
दोस्तों जब कोई user उस Earning पेज पर 10 या 20 second के लिए रुकता है, तो उसी पेज पर Google की Banner Ads लगाने के कारन वो user उन ads पर भी कभी कभी क्लिक करता है और ads पर क्लिक न भी कर तो भी ads show होने के कारन ads के impressions Count होते है और उस काउंट हुए impressions के भी पैसे गूगल लिंक शोर्टनर साइट्स को देता है।
दोस्तों इस तरह हर कोई यूआरएल शोर्टनर साईट पैसे कमाती है और वो सब पैसे आपके कारन उन्होंने कमाए यानि की अगर आपने लिंक शोर्ट करने वाली साईट से किसी भी लिंक को शोर्ट किया और उसे आपने अपने सभी मित्रों के साथ शेयर किया, और आपके दोस्तों ने उस शोर्ट लिंक पर क्लिक करके और 10 या 20 सेकंड के लिए वहा पर रुक करके गेट लिंक पर क्लिक किया, तो इस तरह उस यूआरएल शोर्टनर साईट को आपके कारन कमाई होती है।
दोस्तों इसीलिए उस कमाए हुए पैसो में से कुछ परसेंटेज हिस्सा आपको भी मिलता है। दोस्तों अब जानते है की Best & Popular URL Shortener Sites कौन कौन सी है? और इसके साथ यह भी जानते है की कौन सी साईट आपके लिए सबसे अच्छी रहेगी और आपको अच्छे खासे पैसे भी कमाकर देंगी। तो चलिए जानते है…
Best URL Shortener Websites कौन कौन सी है?
दोस्तों वैसे तो internet पर बहुत सारी URL Shorteners Websites अवेलेबल है, जो यह दावा करती है की वो हमें हर रोज अच्छा खासा पैसा कमाकर देंगी। लेकिन उनमे से कुछ ही URL Shortener Sites है, जो Best भी है और आपको अच्छा खासा पैसा भी 100% कमाकर देगी भी और उस कमाए हुए पैसो को आप अपने बैंक में भी ट्रान्सफर कर सकते हो।
दोस्तों इसीलिए मैंने उन सभी link shortener websites में से सबसे अच्छी और 100% पैसा कमाकर देने वाले यूआरएल शार्टनर वेबसाइट के नाम मैंने निचे दिए हुए है और उनके बारे में भी शोर्ट में हमने बताया हुआ है। अगर आप Link Shorteners Websites से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है, तो निचे दिए गए Top 3 Best URL Shorteners Websites में से कौन सी भी एक वेबसाइट से आप शुरुआत कर सकते हो।
ShrinkMe.io
दोस्तों ShrinkMe.io वेबसाइट एक बहुत अच्छी और High Paying URL Shortener Website है। क्यूंकि यह साईट 1000 Views पर 22$ देती है, अगर आपके Views USA, Canada, UK, Switzerland, Sweden जैसे tier one countries से आते है तो।
लेकिन दोस्तों अगर आपके views इंडिया, पाकिस्तान, बाग्लादेश जैसे tier Three countries से भी आते है तो भी कोई बात नहीं। क्यूंकि ShrinkMe.io वेबसाइट tier Three countries के 1000 व्यूज पर कम से कम $4.50 डॉलर देता है।
दोस्तों इसके साथ ही अगर आप इस साईट के refer & earn program को ज्वाइन करते हो और अपने सभी दोस्तों को यह साईट रेफर करते हो, तो यह साईट आपको उनकी कमाई का 20% commission आपको lifetime देती रहती है, अपनी तरफ से ना की उनकी कमाई से cut करके आपको देती है।
दोस्तों अगर आप निचे दिए गए मेरी रेफरल लिंक से ShrinkMe साईट को ज्वाइन करते हो, तो आपको ज्वाइन करते ही आपके अकाउंट में 1$ का Bonus Free में ही Add हो जायेगा। दोस्तों ShrinkMe साईट को ज्वाइन करने की लिंक हमने निचे दी हुई है। और ज्वाइन कैसे करना है, यह भी हमने आर्टिकल के अंत में बताया हुआ है।
- ShrinkMe Site : Join Now
ShrinkMe Site Minimum Payout:
PayPal, Payeer, Paytm & UPI – minimum Payout $5
Gplinks URL Shortener Site
दोस्तों मेरे हिसाब से Gplinks.in Site यह दूसरी सबसे Best URL Shortener Site है। दोस्तों अगर आपके व्यूज ज्यादातर भारत, पाकिस्तान और बाग्लादेश जैसे tier Three countries से आते है, तो यह यूआरएल शोर्टनर साईट खास आपके लिए ही है।
क्यूंकि यह साईट tier Three countries के 1000 views पर कम से कम 5$ देती है और tier one countries के 1000 views पर कम से कम 8$ देती है। दोस्तों यह साईट खास करके भारत के लोगो के लिए ही बनाई गई हुई है, इसीलिए भारत से आये हुए व्यूज पर यह साईट ज्यादा से ज्यादा डॉलर pay कर रही है।
दोस्तों अगर आपको लगता है की आपके ज्यादातर users भारत में से आ सकते है, तो आप Gplinks URL Shortener Site के साथ ज्वाइन हो सकते हो। साईट को free में ज्वाइन करने की लिंक हमने निचे दी हुई है।
- Gplinks – Join Now
Za.gl URL Shortener Site
दोस्तों मेरे हिसाब से Za.gl Site यह तीसरी सबसे अच्छी Link Shortener Site है। क्यूंकि इस साईट के earning पेज पर यानि की ads लगाये हुए page पर ज्यादा pop Up ads भी नहीं होते है। जिसके कारन किसी भी user को इनके द्वारा शोर्ट किये हुए लिंक पर क्लिक करने पर ज्यादा इरिटेड फिल नहीं होता है और उसके कारन ज्यादा Views Count होते है।
बहुत सारी ऐसी लिंक शोर्टनर साइट्स है, जो अपने अर्निंग पेज पर बहुत सारे Pop up Ads लगाये हुए रहते है, जिसके कारन बहुत कम users Get Link वाले बटन तक पहुच जाते है। क्यूंकि बहुत सारे ads लगाने के कारन user ads से इरिटेड होता है और वह back चला जाता है, जिसके कारन user Get Link वाले बटन तक नहीं पहुच पाता है। और इसी कारन कम views काउंट होते है।
दोस्तों यह साईट 1000 Views पर कम से कम 16$ देती है, अगर आपके व्यूज tier 1 countries से आते है तो, लेकिन अगर आपके व्यूज tier 3 countries से आते है, तो आपको कम से कम 1000 व्यूज पर 1.50$ मिलते है। इसके साथ ही इस साईट के refer & program को ज्वाइन करके अगर आप इस साईट को अपने दोस्तों को refer करते हो, तो यह साईट आपको उनकी कमाई का 50% commission आपको अपनी तरफ से lifetime देती रहती है।
Za.gl Site – Join Now
यूआरएल शार्टनर वेबसाइट पर अकाउंट कैसे बनाये?
दोस्तों अब जानते है की यूआरएल शार्टनर वेबसाइट पर अपना अकाउंट कैसे बनाये? दोस्तों यूआरएल शार्टनर वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, कैसे आइये विस्तार से जानते है। दोस्तों में आपको ShrinkMe Site पर sign up कैसे करते है? यह में आपको समझाने के लिए बता देता हु। बाकि के अन्य साईट पर भी इस प्रकार ही sign up करने का प्रोसेस है।
- ShrinkMe Site : Join Now
दोस्तों ऊपर दिए गए ShrinkMe Site के जॉइनिंग लिंक पर क्लिक करे। लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने ShrinkMe Site का होमपेज ओपन हो जायेगा।
दोस्तों अब आपको ऊपर राईट साइड में दिए गए Register ऑप्शन पर क्लिक करना है। दोस्तों जैसे ही आप Register ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने ShrinkMe साईट पर sign up करने का Form ओपन हो जायेगा।
दोस्तों अब आपको इस फॉर्म में अपनी सारे डिटेल्स भरनी है। जैसे की username, password, Email आदि सब जानकारी आपको इस फॉर्म में भरनी है और उसके निचे दिए गए I’m not a Robot पर क्लिक करना है, उसके साथ ही उसके निचे दिए गये Terms of Use and Privacy Policy को accept करना है और फिर Register बटन पर क्लिक करना है।
दोस्तों इतना सब करते ही ShrinkMe साईट पर आपका अकाउंट सफलता पूर्वक ओपन हो जायेगा। इसके बाद आपको अपने खाते में लॉग इन करने के लिए आपको अपनी ईमेल और password को सही से डालना है और उसके निचे दिए गए I’m not a Robot पर क्लिक करना है और फिर sign in बटन पर क्लिक करना है।
दोस्तों अब आपके सामने ShrinkMe Site का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा और अब आप New Shorten Link के ऑप्शन पर क्लिक करके किसी भी लिंक को कॉपी करके वहा पर पेस्ट करना है और फिर उस लिंक का शोर्ट किया हुआ लिंक आपको प्राप्त हो जायेगा। आपको उस शोर्ट लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है और पैसे कमाना है।
यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे निकाले?
दोस्तों यूआरएल शॉर्टनर से पैसे अपने बैंक में या अन्य किसी भी पेमेंट मेथड के द्वारा पैसे निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपने dashboard में लॉग इन करना है। डैशबोर्ड में लॉग इन करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिख जायेगे। जैसे की statistics, manage lins, withdraw, Settins etc…
दोस्तों पैसे निकालने के लिए आपके अकाउंट में Minimum Threshold होना आवश्यक है। अगर आपके अकाउंट में Minimum Threshold है, तो आप withdraw ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने बैंक में या paytm वॉलेट में अपने कमाए हुए सारे पैसो को ट्रान्सफर कर सकते हो।
लेकिन उससे पहले अपने अकाउंट के सेटिंग्स में जाकर के Billing Address और Withdrawal Info को सबमिट करना अति आवश्यक है। Billing Address और Withdrawal Info को अपडेट करने के लिए सेटिंग्स में जाकर के Profile ऑप्शन पर क्लिक करे।
Profile ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Billing Address और Withdrawal Info को add करने का ऑप्शन दिख जायेगा। दोस्तों अब आपको अपनी सारी जानकरी बिलिंग एड्रेस के सेक्शन में add करनी है। जैसे की First Name, Last Name, Address और पिन कोड आदि सब जानकारी आपको वहा पर सबमिट करनी है।
दोस्तों इसके बाद आपको अपना payment method सिलेक्ट करना है। जैसे की Paytm, Phonepay, Upi और Paypal etc. दोस्तों इसमें से कौन से भी एक पेमेंट मेथड को आप सिलेक्ट कीजिये और उसके निचे दिए गए Withdrawal Account के ऑप्शन में आपको उस पेमेंट मेथड की डिटेल्स add करनी है, जो आपने ऊपर सिलेक्ट किया हुआ था।
दोस्तों इतना सब करने के बाद आपको सबसे निचे दिए गए submit बटन पर क्लीक करना है और अपनी सारी जानकारी को save करना है। दोस्तों अब आप आपके द्वारा सिलेक्ट किये हुए मेथड पर Withdrawal ऑप्शन में जाकर के आप आपके कमाए हुए सारे पैसो को Withdrawal पर लगा सकते हो। पेमेंट Withdrawal पर लगाने के 2 से 3 दिन बाद आपका सारा पैसा आपके द्वारा सिलेक्ट किये हुए पेमेंट मेथड पर जमा हो जायेगा।
दोस्तों हमारे द्वारा आपके लिए लिखा हुआ “URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye” हिंदी आर्टिकल अगर आपको पसंद आया होंगा और आपके लिए उपयोगी साबित रहा होंगा, तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिए।
दोस्तों हम आपसे फिर मिलेंगे ऐसे ही एक इंट्रेस्टिंग और धमाकेदार पोस्ट के साथ, तब तक के लिए आप जहा भी रहिये खुश रहिये और हमारे बाकि के आर्टिकल को भी पढ़ते रहिये।
हमारे अन्य पोस्ट्स:
- YSense क्या है और YSense से पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी हिंदी में
- Kuku FM क्या है और Kuku FM से पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी हिंदी में
- घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? (10 तरीके) जानिए हिंदी में
- क्या सच में खरीदने लायक है, Poco का 108 मेगा पिक्सल वाला यह Phone?
धन्यवाद हरे कृष्ण…
FAQ Questions & Answers:
URL Shortener से पैसे कमाने के लिए क्या इन्वेस्टमेंट चाहिए?
नहीं चाहिए दोस्तों, URL Shortener से पैसे कमाने के लिए किसी भी इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता बिलकुल भी नहीं है। अधिक जानकारी के लिए read more क्ल्सिक करे।
मैं शॉर्ट से पैसे कैसे कमा सकता हूं?
URL Shortener से पैसे कैसे कमाए? यह अच्छे से जानने के लिए read more पर क्लिक करे और जानिए आसान शब्दों में।
क्या आप लिंक्स को छोटा करके पैसे कमा सकते हैं?
जी हा दोस्तों, आप लिंक्स को छोटा करके पैसे कमा सकते हो। अधिक जानकारी के लिए read more क्ल्सिक करे।
URL Shortener कितना पैसा कमा सकते हैं?
URL Shortener से आप दिन का कम से कम 4 से 5$ जरुर कमा सकते हो।
क्या सच में ये URL Shortner Website पैसे देती है?
जी हाँ दोस्तों , सच में ये URL Shortner Website पैसे देती है? कैसे यह अच्छे से जानने के लिए read more पर क्लिक करे और जानिए आसान शब्दों में।
सबसे Best URL Shortner Website कौन सी है?
दोस्तों सबसे Best URL Shortner Website है – shrinkme.io…