WordPress Blog Me Sticky Whatsapp Button Kaise Lagaye, WordPress Blog में Whatsapp Button कैसे लगाये?
नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हमारे Shridas K Ideas Blog पर स्वागत है। दोस्तों क्या आप एक blogger है और आप अपने ब्लॉग में Sticky WhatsApp button लगाना चाहते हो? ताकि आपके ब्लॉग पर पोस्ट को पढने के लिए गूगल सर्च से आये हुए विजीटर्स आपके whatsapp ग्रुप में भी शामिल हो सके।
लेकिन आपको यह पता नहीं है की WordPress Blog में Whatsapp Button कैसे लगाते है? तो कोई बात नहीं, क्यूंकि इस पोस्ट के जरिये में आपको बताने वाला हु की WordPress Blog Me Whatsapp Button Kaise Lagaye। तो बिना टाइम को वेस्ट किये चलिए आर्टिकल की शुरुआत करते है।
WordPress Blog Me Sticky Whatsapp Button Kaise Lagaye
दोस्तों सबसे पहले यह जानते है की Blog में Sticky Whatsapp Button लगाने के फायदे क्या क्या है। दोस्तों अगर आप अपने ब्लॉग में Sticky Whatsapp Button लगाते हो तो आपके ब्लॉग पर आर्टिकल को पढने के लिए आया हुआ व्यक्ति Sticky Whatsapp Button के माध्यम से आपके whatsapp ग्रुप में शामिल हो जाता है।
और जब बहुत सारे लोग आपके whatsapp ग्रुप में शामिल हो जायेंगे, तो आप आपके ब्लॉग की नई पोस्ट को whatsapp ग्रुप में भी शेयर कर सकते हो। और इससे आपको फायदा यह होगा की आपकी नई पोस्ट पर Instant Traffic आ जायेगा और इससे आपकी post गूगल में भी जल्दी index हो जाएगी और आपकी पोस्ट google discover में भी चली जाएगी।
दोस्तों जब कोई पोस्ट google discover में चली जाती है, तो इतना ज्यादा ट्राफिक आता है की में आपको क्या बताउ !!! और जब साईट पर ज्यादा ट्राफिक आता है, तो adsense से कमाई भी बहुत अच्छी होती है। दोस्तों अब जानते है की WordPress Blog Me Whatsapp Button Kaise Lagaye जाता है…
WordPress Blog Me Whatsapp Button Kaise Lagaye
दोस्तों अपने WordPress Blog में Sticky Whatsapp Button लगाने के लिए सबसे पहले आप अपने ब्लॉग के admin Panel में लॉग इन कीजिये। लॉग इन करने के बाद सबसे पहले आप अपने ब्लॉग के plugin सेक्शन में जाइये और add new plugin पर क्लिक करके ad inserter plugin को सर्च कीजिये और उसे इंस्टाल करके activate कीजिये।
दोस्तों अगर आपने इस प्लगइन को अपने ब्लॉग पर पहले से ही इंस्टाल करके रखा हुआ होगा, तो आप इस plugin के general settings में जाइये। अगर आपको यह पता नहीं है की इस plugin के general settings में कैसे जाना है? तो निचे दिए गए स्टेप्स को आप step by step फॉलो कीजिये।
दोस्तों ad inserter plugin को इंस्टाल करके activate करने के बाद सबसे पहले आप settings के सेक्शन में जाइये। वहा पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिख जायेंगे, जैसे की General, Writing, Reading, Media, Ad Inserter, parmalink etc…
दोस्तों उसमे से आपको Ad Inserter वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप Ad Inserter पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Ad Inserter प्लगइन की ads सेटअप करने की सेटिंग ओपन हो जाएगी। सेटिंग ओपन हों जाने के बाद ऊपर राईट साइड में आपको इस प्लगइन की general settings का एक आइकॉन नजर आएगा, आपको उस आइकॉन पर क्लिक करना है।
दोस्तों उस आइकॉन पर क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन नजर आ जायेंगे, जैसे की ganaral, Viewport, Hooks, Header, footer etc… इनमे से आपको footer वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके निचे दिए गए बॉक्स में आपको Whatsapp Button Footer Script को add करनी है, जिसे डाउनलोड करने की लिंक हमने निचे दी हुई है।
दोस्तों ऊपर दिए गए लींक पर क्लिक करके Whatsapp Button Footer Script को डाउनलोड करने के बाद इस स्क्रिप्ट को आप ओपन कीजिये और उसे वहा से कॉपी कीजिये और अपने नोटपैड पर paste करके save कर कीजिये। दोस्तों इस कोडिंग में आपको सिर्फ एक ही बदलाव करना है और उस बदलाव को करने के बाद उस कोडिंग को आप आपके ब्लॉग के footer सेक्शन में add कीजिये।
कैसे add करना है आइये step by step जानते है…
दोस्तों Whatsapp Button Footer Script को ओपन करते ही उस कोडिंग में आपको “your-whatsapp-group-link” लिखा हुआ एक बार मिलेगा। आपको your-whatsapp-group-link की जगह आपको आपके whatsapp group का Joining link add करना है और उस सारी स्क्रिप्ट को आप कॉपी कीजिये और उसे आप अपने ब्लॉग के footer सेक्शन में add कीजिये और उसके ऊपर दिए गए php के साइड में दिए गए छोटे बिंदु पर क्लिक कीजिये।
दोस्तों उस छोटे बिंदु पर क्लिक करते ही वो छोटा बिंदु ग्रीन कलर का हो जायेगा और फिर उसके बाद उसके ऊपर दिए गए Save Settings वाले बटन पर क्लिक करना है और अपनी सारी Settings को save करना है। दोस्तों इतना सब करने के बाद आपको एक और css कोडिंग को अपने ब्लॉग की theme के additional Css के सेक्शन में add करनी है।
Additional Css Coding को कैसे add करनी है, आइये step by step जानते है।
दोस्तों सबसे पहले ऊपर दिए गए लींक पर क्लिक करके Whatsapp Button Additional Css Script को आप डाउनलोड कीजिये। डाउनलोड करने के बाद आप अपने ब्लॉग के थीम के customize ऑप्शन में जाइये और वहा पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिख जायेंगे, लेकीन उसमे से आप Additional Css ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।
Additional CSS ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके ब्लॉग की थीम में जितनी सारे Additional CSS Coding पहले से ही add की हुई होंगी, वो सब आपको दिख जाएगी। दोस्तों सबसे पहले आप आपके ब्लॉग की थीम के Additional CSS सेक्शन में जितनी सारी CSS Coding पहले से ही Add कि हुई होंगी, उसका आप पहले से ही Backup लेकर रखिये।
यानि उस सारी Additional CSS coding को आप All Copy करके अपने लैपटॉप के नोटपैड पर save करके रख लीजिये। ताकि Whatsapp Button Additional Css Script को Additional Css कोडिंग में add करते वक्त अगर आपसे कोई मिस्टेक हो जाती है, तो उस मिस्टेक को सुधारने के लिए Additional CSS Coding का पहले से ही backup लेकर रखना बहुत जरुरी है।
दोस्तों backup लेने के बाद Whatsapp Button Additional Css Script को आप कॉपी कीजिये और उसे आप अपने ब्लॉग के Additional CSS coding की सबसे आखिर में जाइये और सबसे आखिर में यानि की पहली वाली कोडिंग का जहा अंत होता है ठीक उसके निचे एक बार क्लिक कीजिये और उसके बाद 2 बार enter बटन को दबाइए।
दोस्तों enter बटन को 2 बार दबाने के बाद आप हमारे द्वारा दी हुई Whatsapp Button Additional Css Script को वहा पर कॉपी करके paste कीजिये और उसके बाद सबसे ऊपर दिए गए publish बटन पर क्लिक करके save कीजिये। इतना सब करते ही आपको अपनी साईट को एक बार रिफ्रेश करके देखना है की साईट में Sticky Whatsapp Button दिखना शुरू हो गया है भी या नहीं।
दोस्तों ऊपर हमारे द्वारा बताई गयी सभी स्टेप्स को अगर आपने सही से फॉलो किये होंगे, तो आपके WordPress Blog Me Sticky Whatsapp Button दिखना शुरू हो जायेगा। और जैसे ही कोई व्यक्ति उस Sticky Whatsapp Button पर क्लिक करेगा तो वह व्यक्ति redirect होकर के आपके whatsapp group में चला जायेगा।
दोस्तों आशा है की आपको हमारे द्वारा लिखा हुआ “WordPress Blog Me Sticky Whatsapp Button Kaise Lagaye” हिंदी पोस्ट पसंद आया होगा। अगर आपके लिए यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा तो इस आर्टिकल को आप अपने Blogger Friends के साथ जरुर शेयर कीजियेगा।
हमारे अन्य पोस्ट्स:
- WordPress Blog Me Download Timer Button Kaise Lagaye
- WordPress Blog Me Copy Paste Option Disable Kaise Kare
- WordPress Blog Post Me Last Updated Date Kaise Show Kare
धन्यवाद हरे कृष्ण…
FAQ
मैं WordPress में व्हाट्सएप बटन कैसे जोड़ूं?
दोस्तों WordPress में व्हाट्सएप बटन कैसे जोड़ना है? यह जानने के लिए Read More पर क्लिक करे और जानिए।
WordPress Blog में Sticky Whatsapp Button कैसे लगाये?
WordPress Blog में Sticky Whatsapp Button कैसे लगाये? यह जानने के लिए Read More पर क्लिक करे और जानिए।